रांची, मई 11 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 20 मई को होने वाले राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर एनके एरिया संयुक्त श्रमिक संगठनों के द्वारा सोमवार को डकरा ऑफीसर्स क्लब में महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में श्रमिक संगठनों के क्षेत्रीय और शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए एटक के क्षेत्रीय सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि बैठक दोपहर 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...