रांची, जुलाई 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। नौ जुलाई को होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर शुक्रवार को एनके एरिया के चुरी और पुरनाडीह परियोजना में संयुक्त मोर्चा के द्वारा मजदूरों के बीच गेट मीटिंग कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। इस देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए रैयत विस्थापित मोर्चा के पदाधिकारी भी संयुक्त मोर्चा के साथ गेट मीटिंग में शामिल हुए। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि नौ जुलाई के देशव्यापी हड़ताल में मजदूरों को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। चार लेबर कोड को लागू कर मजदूरों के ऊपर काला कानून थोपा जा रहा है, जिसकी लड़ाई पूरे मजबूत हौसले के साथ लड़नी होगी। गेट मीटिंग ललन प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, डीपी सिंह, गोल्डन प्रसाद यादव, ध्वजा राम धोबी, रविंद्र बैठा, रंथू उरांव और रैयत विस्थापित मोर्चा ...