गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन उप्र की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बैंक रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। जिसमें 24 व 25 मार्च को बैंकों में देशव्यापी हड़ताल की रणनीति तय की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह व मंत्री यूपीएन सिंह ने कहा कि बैकिंग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों पर बढ़ते हमले चिंता का विषय है। इससे हम सभी को मिलकर निपटना होगा। बैठक में सभी कर्मियों व पदाधिकारियों ने यूनियन की प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में सरकार के समक्ष रखे जाने वाले मांगों की चर्चा करते हुए यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों में पांच दिवसीय कार्य, बैकिंग क्षेत्र में पर्याप्त भर्ती, नौकरी की सुरक्षा, लंबित मुद्दों का समाधान, आउटसोर्सिंग बंद ...