रांची, जुलाई 3 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। नौ जुलाई को संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर होने वाले एक दिवसीय हड़ताल को लेकर एनके एरिया संयुक्त मोर्चा के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत शुक्रवार से 8 जुलाई तक क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में गेट मीटिंग कर मजदूरों के बीच हड़ताल को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। संयुक्त मोर्चा के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार चार जुलाई को चुरी और पुरनाडीह, पांच जुलाई को केडीएच कारगिल, माइनिंग ऑफिस व वर्कशॉप, छह जुलाई को रोहिणी और आठ जुलाई को डकरा में गेट मीटिंग किया जाएगा। गेट मीटिंग में एनके एरिया संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...