कोडरमा, जुलाई 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एशोसियेशन (अलारसा) कोडरमा रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी और प्लेटफॉर्म पर 9 जुलाई को प्रदर्शन करेगी। अलारसा के कोडरमा ब्रांच सचिव कपिन्द्र कुमार ने कहा कि धनबाद मंडल कमिटी के आह्वान पर लोको रनिंग स्टाफ के साथ लगातार हो रहे शोषण, तानाशाही व अफसरशाही के खिलाफ और लोको रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर अलारसा इस देशव्यापी आम हड़ताल का समर्थन करती है और पूरी ताकत के साथ पूरे देश में रैली प्रदर्शन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...