धनबाद, मई 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। दस ट्रेड यूनियनों की 20 मई को पूर्व घोषित एक दिनी हड़ताल की सफलता के लिए पांच मई को रांची में बैठक कर रणनीति तय होगी। यूनियनों ने 20 मई को हड़ताल की घोषणा की है। पांच मई को रांची के सीएमपीडीआईएल परिसर में बीएमएस छोड़कर अन्य यूनियनों के नेता जुटेंगे और तैयारी पर चर्चा करेंगे। मौके पर कोल सेक्टर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। एटक के लखन लाल महतो ने बताया कि एक दिनी हड़ताल देशव्यापी है। कोयला क्षेत्र में हड़ताल को सफल बनाने के लिए पांच मई को सीएमपीडीआईएल में कन्वेंशन आयोजित किया गया है। कन्वेंशन में कोयला क्षेत्र में सक्रिय लोग भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...