प्रयागराज, मई 27 -- निजीकरण के खिलाफ बिजलीकर्मियों की 29 मई को प्रस्तावित हड़ताल के लिए प्रशासनिक अफसरों ने पूरी तैयारी कर ली है। हर एसडीएम और एक्सईएन के साथ चार एक्सपर्ट की टीम तैनात रहेगी जो फाल्ट होने पर सब स्टेशन जाकर उसे दूर करेगी। संगम सभागार में ऊपर की ओर कंट्रोल रूम भी क्रियाशील कर दिया गया है। लोग कंट्रोल रूम नंबर 0532-2641578 पर फोन कर फाल्ट की जानकारी दे सकते हैं। जिसके बाद कुछ देर में टीम को दौड़ाया जाएगा। मंगलवार को सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर यमुनापार लोकेश चंद्र एडीएम सिटी सत्यम मिश्र से मिले और उन्हें सब स्टेशनवार तैनात रहने वाले अफसरों की सूची दी। मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग के अफसरों की भी ड्यूटी लगाने के लिए कहा। जिसके बाद एडीएम सिटी ने बताया कि सभी एसडीएम की ड्यूटी लगी है। चार-चार विशेषज्ञ लाइनमैन सभी के साथ रहेंगे, जिससे कि ...