कोडरमा, जनवरी 27 -- चंदवारा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के राष्ट्र व्यापी हड़ताल को लेकर आज चंदवारा प्रखंड में विभिन्न बैंक शाखा में बैंकिंग कार्य ठप रहा। बैंक कर्मचारियों ने पांच दिनी बैंकिग सप्ताह की मांग को लेकर अपने शाखा परिसर के समक्ष हड़ताल पर रहे व अपने मांग के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान कई बैंक शाखा में ताला लटका नजर आया। बैंक कार्य नहीं होने के कारण दूर-दराज से पहुंचने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...