गौरीगंज, फरवरी 25 -- अमेठी। संवाददाता नए कानून को लेकर अधिवक्ताओं के प्रदर्शन का असर मंगलवार को जमीनों की खरीद व बिक्री पर रहा। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते चारों तहसीलों में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। दिन भर में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। जिससे लाखों की क्षति हुई है। वहीं बैनामा कराने आए लोग व मुकदमें की पैरवी करने आए लोगों को वकीलों की हड़ताल से परेशान होना पड़ा। जिला बार एसोसिएशन एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन की अधिवक्ता मंगलवार को पूरी तरह से कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और क्रमिक प्रदर्शन के तहत मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव किया। किसी भी डीड लेखक को भीतर नहीं जाने दिया गया। इसका असर रहा कि मंगलवार को जिले के चारों तहसीलों गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना व तिलोई में एक भी बैनामा नहीं हुआ। एआईज...