फिरोजाबाद, मई 10 -- प्रदेश सरकार की निबंधन की नई व्यवस्था लाए जाने के खिलाफ बैनामा दस्तावेज लेखको ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। शासन की फ्रंट ऑफिस के विरोध में बैनामा दस्तावेज लेखक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनके समर्थन में तहसीलों के वकीलों ने हड़ताल कर रखी है। इसके चलते जमीन की बैनामा रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। बैनामा दस्तावेज लेखक और अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते जमीनों की बैनामा रजिस्ट्री का कार्य ठप हो गया है। जिले की अन्य तहसीलों में भी हड़ताल रही। इधर बैनामा दस्तावेज लेखक और वकीलों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा को अपनी समस्या बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...