लखनऊ, मई 24 -- बिजली कर्मचारियों ने 29 तारीख से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। ऐसे में बिजली जाने पर पानी की सप्लाई न रुकने पाए इसके इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। इसी क्रम में जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने सभी एक्सईन और जेई के साथ शनिवार को बैठक की। इसमें विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई। बैठक में कुलदीप सिंह ने निर्देश दिए कि पंपिंग स्टेशनों और जल शोधन संयंत्रों की लगातार निगरानी की जाए। बिजली सप्लाई ठप होने पर वैकल्पिक माध्यम जैसे जनरेटर और बैकअप व्यवस्था को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था करने और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कहा कि किसी भी क्षेत्र में पानी की कमी हो तो तुरंत आपूर्ति की जा सके। इसके अलावा, शिकायत निवारण केंद्रों को भी सक्रिय कर...