लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन पर हड़ताल का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिले से लेकर पूरे ऊर्जा क्षेत्र में हड़ताल से निपटने की तैयारी की जा रही है, जबकि किसी भी संगठन ने अब तक हड़ताल की नोटिस तक नहीं दी है। ऐसा क्यों किया जा रहा है? उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अभी तो सबसे बड़ा मामला यह है कि झूठा हलफनामा दाखिल करने की आरोपी सलाहकार कंपनी के निजीकरण का मसौदा तैयार कैसे किया जाए? एनर्जी टास्क फोर्स ने मसौदा स्वीकार करने के बजाय पावर कॉरपोरेशन को नियामक आयोग भेजने के निर्देश दिए हैं जबकि नियामक आयोग तो कंपनी के साथ पहले ही बैठक करने से इनकार कर चुका है। उपभोक्ता परिषद ने आरोप लगाया है कि इस अहम मसले से लोगों का ध्यान...