दुमका, जुलाई 9 -- दुमका। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त आहवान पर हड़ताल का दुमका जिला में मिलाजुला असर देखने को मिला। संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन व संयुक्त वामपंथी पार्टियों एवं इंडिया महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन पर समर्थकों ने सड़क पर उतर कर बंद कराते दिखे। हांलांकि दुमका मुख्यालय सहित कई प्रखंड क्षेत्रों में बंद का कोई खास असर नहीं रहा। मुख्यालय में सीटू एवं एआईसीटीई तथा झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन एवं झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले संयुक्त वामपंथी पार्टियों एवं राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन से एक दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड दुमका में स्थित यूनियन कार्यालय से परिवहन मजदूर ग्रामीण क्षेत्र से रैली निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक दुमका में चक्का जाम किया गया। हाला...