धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद 17 सूत्री मांगों को लेकर नौ जुलाई को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत हड़ताल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने नैतिक समर्थन दिया है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के दिशा निर्देश के तहत सभी रेलवे जोनल यूनियनों ने अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों के समक्ष आवश्यक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है। हड़ताल की पूर्व संध्या पर ईसीआरकेयू ने सभा कर हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई। बैठक में केंद्रीय पदाधिकारी जियाद्दीन, ओपी शर्मा, नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एनके खवास के अलावा जितेंद्र कुमार साव, बसंत दुबे, आरके सिंह, बीके साव, आईएम सिंह, चंदन शुक्ल, पीके सिन्हा, बीबी सिंह, महेंद्र प्रसाद महतो, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, उमेश सिंह, सीपी पांडेय आदि उप...