प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली कर्मियों की 29 मई को संभावित हड़ताल के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हर्षिका सिंह ने प्रशासनिक तैयारियों के लिए सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान तय हुआ कि नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, रेलवे, लोक निर्माण विभाग के विशेषज्ञों की टीम तैनात की जाएगी। अगर कहीं बिजली जाती है तो इंजीनियर उसे ठीक कराने में मदद करेंगे और अलग से लाइन मैन बुलाए जाएंगे। प्रभारी जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिरकण, रेलवे, पीडब्लूडी के साथ-साथ सभी उपजिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के नि...