रामगढ़, जुलाई 8 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू के कार्यकर्ताओं ने मसाल जुलूस निकाली। इसके माध्यम से मजदूरों ने 9 जुलाई के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।अमसाल जुलूस यूनियन कार्यालय से निकाला गया जो कटिया चौक, पीवीयूएनएल लेबर गेट होते हुए मुख्य गेट पर जाकर समाप्त किया गया। इस जुलूस में गगन भेदी नारों के साथ 9 जुलाई के हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया। हड़ताल को सफल बनाने को लेकर मजदूरों के बीच पर्चा बांटी गई। यूनियन के सचिव मनोज कुमार महतो ने बताया की केंद्र सरकार की ओर से जो श्रम कानून को समाप्त कर चार लेबर कोड लेकर आई है। वह कोड मजदूरों को गुलाम बनाने का काम करेगा। मोदी सरकार अपने दो दोस्तों को खुश करने के लिए चार लेब...