प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। ट्रेड यूनियनों की आह्वान पर हुई देशव्यापी हड़ताल में नगर निगम के कर्मचारियों के शामिल होने से कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ। नगर निगम मुख्यालय और सभी जोनल कार्यालयों में लगभग तीन घंटा काम ठप रहा। शहर की सफाई भी लड़खड़ाई। कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर जुलूस निकाला, सभाएं कीं और नगर आयुक्त सीलम साई तेजा को ज्ञापन दिया। नगर निगम कर्मचारी एसोसिशन ने मनोज श्रीवास्तव की अगुवाई में निगम परिसर में सभा कर अपनी मांगें रखीं। इसके बाद सभी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन देने गए। ज्ञापन देने वालों में अनुपमा श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, जितेंद् कुमार, रवीन्द्र पालीवाल, कमल कुशवाहा, विवेक श्रीवास्तव, राजेश, अमिता दुबे आदि शामिल रहे। उधर सफाई मजदूर एकता मंच से ...