मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सचिव अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल से मुंगेर जिला सहित राज्य के 8054 पंचायतों में विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, गुरुवार को पंचायत सचिवों का एक प्रतिनिधिमंडल मुंगेर विधायक प्रणव कुमार से मिला और उन्हें सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिवों ने ज्ञापन में मांग की है कि विधायक सरकार तक उनकी समस्याएं पहुंचाएं और समाधान की दिशा में पहल करें। वहीं, विधायक प्रणव कुमार ने भी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि, वे इस मांग को संबंधित मंत्री और सचिव के समक्ष उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी इस विषय को उठाएंगे। पंचायत सचिवों का कहना है कि, पूर्व में हुई बहाली में सभी को गृह जिला में नियुक्ति मि...