बांका, जून 26 -- बांका, निज संवाददाता। बांका में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्रामीण आवास कर्मियों ने बुधवार को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायकों को सौंपा है और अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए सरकार के समक्ष सदन में बात उठाने का आग्रह किया है। सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले राज्यव्यापी हड़ताल पर गए ग्रामीण विकास विभाग के कर्मियों में लेखापाल, आवास पर्यवेक्षक और सहायक ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अब प्रदेश की राजधानी में धरना देने का मन बना लिया है।वहीं डीडीसी अंजनी कुमार ने भी पत्र जारी कर ग्रामीण आवास कर्मियों द्वारा बिना सूचना के हड़ताल पर जाने की बात कही है।इसके आलोक में संघ के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि यह सरासर गलत है,आवेदन देने के उपरांत हमें उसकी रिसीविंग की कॉपी नहीं दी गई थी,इसलिए हमने ईमेल के माध्यम से ह...