साहिबगंज, जून 4 -- साहिबगंज। जिला कृषक मित्र महासंघ अपनी मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर आठवें दिन मंगलवार को भी रहे। मंगलवार को महासंघ की ओर से मांगों को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत के नेतृत्व में कृषक मित्र 27 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिले के सभी प्रखंडों से सक्रिय कृषक मित्रों की टीम बनाकर ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। महासंघ के जिला अध्यक्ष अबनीत कुमार सिंह ने कहा कि 15 साल से वे लोग सेवा दे रहे हैं, लेकिन उन्हें मानदेय तक नहीं दिया जाता है। आखिर कितने दिनों तक ऐसे काम करते रहेंगे और परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। इसलिए अब इन्हें भी मानदेय मिलनी चाहिए। साल में एक बार प्रोत्साहन राशि दिया जाता है वो भी इस बार 18 मह...