बेगुसराय, मई 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक सूर्यकांत से गुरुवार को मिलकर मांग पत्र सौंपा है। श्री पासवान ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की मेरूदंड है। स्वास्थ्य विभाग के संचालित सभी कार्यक्रमों में इनकी अहम भागीदारी होती है। इनके द्वारा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की बदौलत ही संचारी रोग तथा गैर संचारी रोग पर नियंत्रण पाने में कामयाब हुए हैं। संस्थागत प्रसव के बदौलत शिशु, मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। सरकारी स्वास्थ्य सस्थानों में आनेवाले रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य सरकार द्वारा इन्हें ही उपेक्षित किया जाता है। 2023 में 32 दिनों की हड़ताल के बाद सरकार से इन्हें प्रोत्साहन राशि के स्थान पर 2500 रुपये प्रति माह मानदेय देने का लिखित समझौता हुआ था। उस समझ...