बेगुसराय, जून 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। हड़ताल पर रहने वाले आवास कर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई होगी। डीआरडीए निदेशक ने सभी बीडीओ को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अनुपस्थित व हड़ताल पर गये आवास कर्मियों को 48 घंटे का समय देते हुए स्पष्टीकरण किया जाय। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं रहने पर नियमानुसार कर्मियों का अनुबंध समाप्त करते हुए विभाग को अवगत कराया जाय। मांगों को लेकर आवास कर्मी 21 जून से हड़ताल पर हैं। इससे पीएम आवास योजना ग्रामीण का समयबद्ध कार्यान्वयन प्रभावित होने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...