सासाराम, अप्रैल 14 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस में फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर जारी हड़ताल के तीसरे दिन सोमवार को व्यवसायी संघों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नपं अधिकारी के बीच बैठक आयोजित की गई। मंडी में आयोजित इस बैठक में व्यवसायी संघ के दिलीप कुमार केसरी, इकबाल राइन, इम्तियाज राइन और नपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि चुनमुन पांडेय, पूर्व जिला परिषद मुन्ना पासवान तथा कोचस नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में व्यवसायियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। व्यावसायी संघ के नेताओं ने कहा कि नगर पंचायत नोखा, सासाराम, मोहनियां और भभुआ द्वारा निर्धारित टैक्स के अनुरूप यहां भी निर्धारण होना चाहिए। कोचस में दुगनी राशि टैक्स के रूप में वसूली जा रही है। जिससे फल व सब्जी मंडी ...