अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलेभर में राशन विक्रेताओं (कोटेदारों) की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। जिलेभर की करीब 1350 से अधिक दुकानों पर ताले लटके। जिसकी वजह से राशन लेने पहुंचे लोगों को वापिस लौटना पड़ गया। कोटेदारों का कहना है कि राशन बांटने पर मिलने वाला कमीशन विभाग के स्तर पर रूका हुआ है। इस वजह से घर के खर्चे तक रूक गए हैं। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के आव्हान पर प्रदेश में कोटेदारों की हड़ताल है। जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि पांच माह से कोटेदारों का कमीशन नहीं मिला है। इस संबंध में स्थानीय अधिकारी लखनऊ व लखनऊ वाले एनआईसी के ऊपर टाल देते हैं। बीते दिनों शासन के आदेश पर राशन दुकानों से बाजरा भी वितरित कराया गया था। उसका अलग कमीशन मिलना था, वह भी नहीं मिला है। अभी तो तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल है।...