रांची, दिसम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। कोनका मौजा के मसना स्थल पर शनिवार को परंपरागत हड़गड़ी पूजा श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। पूजा की अगुवाई मौजा के पाहन राजा धाघु किस्पोट्टा और पारनो किस्पोट्टा ने की। शुरुआत पत्थर कुदुवा स्थित हड़गड़ी स्थल पर ढोल-नगाड़ा, धूप-धुवान के साथ पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद ग्रामीण पथ यात्रा करते हुए पुरुलिया रोड स्थित मसना पहुंचे, जहां सभी ने अपने पूर्वजों का स्मरण कर प्रार्थना की। इस दौरान घरों में तैयार चावल एवं उड़द से बने व्यंजनों को पूर्वजों के नाम पर कब्र में अर्पित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, रांची महानगर के अध्यक्ष पवन तिर्की ने कहा कि हड़गड़ी पूजा आदिवासी समाज में पुरखों और पूर्वजों की स्मृति में सदियों से की जाती रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज पूर्वजों की ...