सहारनपुर, जनवरी 19 -- नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने 62 फुटा वेंडिंग जोन में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एक लकड़ी का शोपीस, दो काउंटर व तीन मेज जब्त की गई और आठ दुकानदारों से साढ़े 16 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले एक दुकानदार से भी एक हजार रुपये जुर्माना लिया गया। नगर निगम द्वारा 62 फुटा रोड पर वेंडिंग जोन में 149 थले बनाये गए थे। इनमें से अनेक थलों पर कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर उनमें लकड़ियां, लकड़ी का फर्नीचर, कोयला व अन्य सामान भर रखा था। सहायक अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा प्रवर्तन दल की टीम के साथ 62 फुटा पहुंचे और थलों पर अवैध रूप से कब्जा व अतिक्रमण करने वालों को हटाया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया। सुधीर शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान आठ दुकानदारो...