बुलंदशहर, अगस्त 6 -- नगर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस की सक्रियता के दावों को ठेंगा दिखाते हुए बुधवार को दिनदहाड़े दुकानदार के गले से बाइक सवार झपटमारों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। यह वारदात तब हुई जब सिकंदराबाद पुलिस मंगलवार रात मुठभेड़ में बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही थी। मोहल्ला कायस्थवाड़ा बड़ा दरवाजा के पास निवासी कपिल अग्रवाल ने बताया कि वह अपने घर में ही कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक युवक ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर आया और गुटखा मांगा। जैसे ही कपिल अग्रवाल उठकर गुटखा देने लगे, युवक ने उनके गले से साढ़े तीन तोले की सोने की चेन झपट ली और कुछ दूरी पर ही खड़े बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। कपिल अग्रवाल ने बताया कि घटना कुछ ही सेकंड में हुई, वे कुछ समझ पाते ...