बुलंदशहर, मई 8 -- सिकंदराबाद नगर पालिका के सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पालिका की टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी और कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए। अभियान की शुरुआत अचानक हुई, जिससे मंडी क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपने सामान को हटाते नजर आए। पालिका कर्मियों ने फुटपाथ और सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सफाई निरीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से न केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है। नगर पालिका समय-समय पर ...