मेरठ, सितम्बर 24 -- गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली सातवें सेमेस्टर की मेरठ निवासी छात्रा सोमवार को बाल रोग विभाग की इमारत की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गई। उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ। बताया जा रहा है छुट्टी न मिलने से वह नाराज होकर गई थी। कॉलेज प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से छात्रा को सुरक्षित नीचे लाया गया। उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। सोमवार को छात्रा की परीक्षा समाप्त हुई थी। तीन अक्तूबर तक अवकाश घोषित है। अवकाश के दौरान वह घर जाना चाहती थी। छात्रा ने मंगलवार सुबह रेल टिकट की बुकिंग कराई थी। परीक्षा समाप्ति के बाद शाम करीब चार बजे वह छुट्टी की अनुमति के लिए विभाग में गई। छुट्टी न मिलने पर वह नाराज होकर चली गई। कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के लापता होने की सूचना मेडिकल चौकी पुलिस को दी। जांच ...