मेरठ, जनवरी 20 -- थाना क्षेत्र के थाने के पीछे स्थित बाजार में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब खरीदारी करने आई एक महिला को बेहोश कर बदमाशों ने उसके सोने के आभूषण, मोबाइल और नकदी लूट ली। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मवाना खुर्द निवासी प्रीति पत्नी मधुसूदन त्यागी सोमवार को बाजार में सामान खरीदने आई थी। जैसे ही वह थाने के पीछे बाजार में पहुंची तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे किसी पदार्थ से बेहोश कर दिया। उसके सोने के चार कड़े, कानों के कुंडल, तीन हजार की नकदी व मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। थाने के पास ही हुई वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उधर, ...