सहारनपुर, नवम्बर 4 -- कोतवाली सदर बाजार के मालखाने से छह साल में 64 मुकदमों से जुड़ा माल गायब हो गया। इनमें बदमाशों के पास से बरामद तमंचे, कारतूस अन्य हथियार और साक्ष्य शामिल है। मामले में एसएसपी आशीष तिवारी ने संज्ञान लिया है। इसके पश्चात कोतवाली सदर बाजार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें कई पुलिसकर्मियों की गर्दन फंस सकती है। वर्ष 2008 से 2014 तक दर्ज 64 मुकदमों के माल संदिग्ध हालात में गायब हो गया। यह खुलासा कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर कपिल देव ने एसएसपी को भेजी गई रिपोर्ट में किया है। एसएसपी के आदेश पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि 24 जुलाई 2025 को उन्होंने कोतवाली सदर बाजार का कार्यभार संभाला था। इसके ब...