बिजनौर, जून 24 -- थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम शेखुपुरा में चार युवकों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने फायरिंग कर रहे एक युवक को पकड़ लिया तथा 112 को सूचना देते हुए पुलिस को सौंप दिया। मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सोमवार सुबह मंडावर थानाक्षेत्र के गांव शेखुपुरा में शुभम पुत्र तेजपाल गांव में ही घर के पास स्थित एक दुकान से सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान हाथों में तमंचा लिए चार युवक वहां से गुजर रहे थे, शुभम ने उन युवकों को तमंचा लहराते हुए न जाने को कहा। इससे नाराज युवकों ने शुभम पर फायरिंग कर दी। ग्रामीणों ने ग्राम तिमरपुर निवासी रितिक उर्फ पव्वा को मौके पर ही पकड़ लिया तथा 112 पर सूचना दी एवं पुल...