बिजनौर, जुलाई 31 -- दंपति की हत्या से जहां इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही महिला के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब साफ हो जाएगा। नूरपुर के पुरैना में खेत पर दंपति का शव खेत में पड़े मिले, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक परवेन्द्र के गले पर इंजेक्शन लगाने का निशान मिला है। इससे माना जा रहा है कि परवेन्द्र की हत्या इंजेक्शन लगाकर की गई है। वहीं परवेन्द्र की पत्नी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला का शव पति से करीब 100 मीटर दूर पड़ा हुआ था। महिला के शव से करीब 20 मीटर दूर उसकी हेयरपिन पड़ी मिली। वहीं महिला के बाल पकड़कर खींचे जाने के निशान भी मिले। बताया जाता है कि महिला के कपड़े भी अस्तव्यस्त थे, जिन्हें गांव की महिलाओं ने ठीक किया था। -- हल...