सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- महानगर की किशनपुरा दवा मार्केट में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पंजाब पुलिस की एक टीम ने अचानक छापेमारी की। टीम ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ के बाद उसे अपने साथ ले गई। यह कार्रवाई नकली और नशे की दवाओं से जुड़े मामले को लेकर की गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस पहले से ही एक आरोपी को हिरासत में लेकर सहारनपुर पहुंची थी। उसके इनपुट पर किशनपुरा दवा मार्केट में दबिश दी गई। पुलिस ने जिस युवक को हिरासत में लिया है, वह यहां पर काम करता था। पंजाब पुलिस की छापेमारी के बाद दवा व्यापारियों में दहशत का माहौल है। हाल यह रहा कि कई दुकानें समय से पहले बंद कर दी गईं। दवा बाजार में इस तरह की कार्रवाई से साफ है कि नकली और प्रतिबंधित दवाओं का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हो सकता है। फिलहाल पंजाब ...