सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक बेकाबू होकर उत्पात मचा दिया। पुल कंबोहान के पास ट्रक कई गाड़ियों को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें दूर तक घसीटता चला गया। तेज रफ्तार ट्रक आगे बढ़ते हुए आतिशबाज़ान चौक पर एक मेडिकल स्टोर से जा टकराया, जिससे वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद कोतवाली मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक तथा चालक को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता हमजा मसूद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और पीड़ितों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। हालांकि, बाद में मिली जानकारी के अनुसार घा...