बिजनौर, जून 19 -- शासन और डीएम के आदेश पर उपकृषि निदेशक डा. घनश्याम वर्मा और जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने जिले भर में कीटनाशक की दुकानों के साथ औद्योगिक इकाइयों पर छापामारी की। दोनों अधिकारियों के छापामारी करने से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। छापामारी कार्रवाई में 12 नमूने लिए गए। साथ ही औद्योगिक इकाईयों पर अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल नहीं मिला। बुधवार को जिले भर में कीटनाशक की दुकानों पर छापामारी की गई। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवितया की टीम ने धामपुर व नजीबाबाद तथा उपकृषि निदेशक डा. घनश्याम वर्मा की टीम ने चांदपुर और बिजनौर में कीटनाशक दुकानों पर छापामारी की। दोनों अधिकारियों की टीम ने लगभग 42 कीटनाशक की दुकानों छापामारी कर दवाईयों के 12 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे दिए। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने दुकानदारों...