हापुड़, अप्रैल 11 -- हाईवे किनारे पिता के साथ चाय का खोखा चलाने वाली बारहवीं की छात्रा की संदिग्ध दशा में मौत होने से गंगानगरी में हडक़ंप मच गया। हालांकि शव पोस्टमोर्टम को भेजकर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। ब्रजघाट गंगानगरी में झोपड़ीनुमा घर में रहकर इस बार बारहवीं की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध दशा में मौत हो गई, जिसका शव अपने घर के ही अंदर फंदे से लटका हुआ मिलने से परिजनों में कोहराम के साथ ही लोगों में हडक़ंप मच गया। दिवंगत छात्रा गढ़ के एक कॉलेज में बारहवीं की पढ़ाई कर रही थी, जो पढ़ाई लिखाई के बाद अपने पिता के साथ हाइवे किनारे चाय बेचकर परिजनों का हाथ भी बंटा रही थी। हाइवे किनारे अपनी झोपड़ी के बाहर सो रहे पिता की गुरुवार की सुबह आंख खुलीं, जो रोजमर्रा की तरह झोपड़ी के अंदर पहुंचा तो बेटी को मृत हालत में फंद...