सहारनपुर, दिसम्बर 13 -- कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। महानगर के मोहल्ला शास्त्रीनगर में प्रकरण में जेल जा चुके विभोर राणा, विशाल राणा, अभिषेक शर्मा, शुभम शर्मा के घरों पर ईडी 36 घंटे से दस्तावेज खंगाल रही है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीमों ने साढ़े सात बजे आरोपियों के घरों पर पहुंचकर छापेमारी की थी। ईडी की कार्रवाई से तस्करों को हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि एसटीएफ की टीमें फेंसेडिल कफ सिरप की तस्करी और उसका अवैध भंडारण करने वाले गिरोह में सहारनपुर से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। चार आरोपियों विभोर राणा, विशाल सिंह पुत्रगण गजराज सिंह निवासी शास्त्री नगर, थाना सदर बाजार, बिट्टू कुमार एवं सचिन कुमार पुत्रगण स्व. हरदेवा निवासी अनमोल विहार कॉलोनी, थाना सदर बाजार को पहले गिरफ्तार क...