बिजनौर, दिसम्बर 11 -- नहटौर। नहटौर थानाक्षेत्र के गांव आकू स्थित पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक तेज विस्फोट के साथ आग लग गई। विस्फोट से आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल एसडीएम धामपुर के निर्देश पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आकू के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी धमक काफी दूर तक सुनाई दी। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे आसपास क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, जिससे अधिकारियों ने राहत ...