रांची, मार्च 5 -- रांची, संवाददाता। हाऊसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको) की ओर से सीएसआर के तहत राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) को एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) सुविधा युक्त एक एम्बुलेंस दिया गया। 38 चिकित्सा उपकरण भी दिए गए। इसमें ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, लोडिंग स्ट्रेचर, व्हील चेयर, सिरिंज इन्फ्यूजन पंप, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, बचाव उपकरण शामिल थे। मौके पर रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार, डॉ हिरेन्द्र बिरुआ, हडको परियोजना की संयुक्त महाप्रबंधक बैजयंती महाबले व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...