चंदौली, जनवरी 13 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खंड के कसवढ़ डेहरियाडीह स्थित मां भवानी प्राकट्य स्थल परिसर में महंत चंद्रमौलि मुनि जी उदासीन खड़ेश्वरी बाबा के 41 दिवसीय जलधारा साधना के 29वें दिन सोमवार की देर रात 108 घड़ा जल से स्नान किया। महंत चंद्रमौलि मुनि जी उदासीन खड़ेश्वरी बाबा ने जलधारा हठयोग साधना में रहने का बीड़ा उठाया है। ये हठयोग साधना 15 दिसंबर से 24 जनवरी तक चलेगी। भीषण ठंड के मौसम में जहां लोगों को नहाने के लिये भी हिम्मत जुटानी पड़ रही है, वहीं खड़ेश्वरी बाबा रात 12 बजे से जलधारा साधना में लीन हैं। इस साधना को आम जन कठिन तप से जोड़ रहे हैं। उनके इस हाथ योग साधना से ग्रामीण क्षेत्रों से काफी सख्या में दर्शनार्थी नित्य दर्शन को आ रहे है। क्षेत्र के चारों ओर से ग्रामीणों का आना जाना शुरू हो गया है। इस दौरान बाबा के शिष...