दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। एनएमओपीएस के तत्वाधान में एनपीएस/यूपीएस वापस लेने तथा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में शुक्रवार को पोलो फील्ड से लहेरियासराय टावर चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार और कृषि कर्मचारी संघ (गोप गुट) के जिला सचिव डॉ. संतोष कुमार यादव ने किया। जिला संरक्षक नन्दन कुमार सिंह ने कहा कि एनपीएस/यूपीएस कार्पोरेट के हित में लिया गया निर्णय है। सरकार इसे वापस ले तथा शिक्षकों-कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे। बिहार सरकार को अपनी हठधर्मिता त्यागकर झारखंड सरकार से सीखने की जरूरत है। जिला सचिव सैयद इकबाल ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम शिक्षकों-कर्मचारियों का अधिकार है। एनएमओपीएस के मीडिया प्रभारी फतेह आलम ने बताया कि राज्यव्यापी कार्यक...