मऊ, जून 26 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र के हट्ठी मदारी मोहल्ले के नलकूप की बोरिंग ध्वस्त होने से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। दो दिन से पूरे मोहल्ले में पेयजलापूर्ति ठप है। पेयजलापूर्ति ठप होने के कारण अग्नि शमन कालोनी समेत मोहल्लेवासियों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। भीषण गर्मी में लोगों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों ने चेताया है कि अगर जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। पालिका क्षेत्र के घनी आबादी वाले मोहल्ला हट्ठी मदारी में नगर पालिका नलकूप की बोरिंग मंगलवार को अचानक ध्वस्त हो गई। बोरिंग ध्वस्त होने के कारण मोहल्ले में पेयजलापूर्ति दो दिन से पूरी तरह से ठप हो गई। पेयजलापूर्ति ठप होने के कारण लोगों में हाहाकार मच गया। स्थानीय क्षेत्र के निवासी रामजपित, शेषनाथ, मुहम्मद इ...