पटना, अगस्त 7 -- रालोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग पर राजनीतिक दलों को हटाये गये नामों की श्रेणीवार सूची उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को मात्र मोकामा और बिक्रम विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट सूची भेजी गई है। यदि 65 लाख नामों को हटाने की श्रेणीवार सूची आयोग ने साझा की होती, तो यह समस्त राजनीतिक दलों को प्राप्त होनी चाहिए थी। प्रवक्ता अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग ने मृतकों, अनुपस्थित, प्रवासी, स्थानांतरित और डुप्लीकेट नामों की श्रेणीवार सूची नहीं देकर दलों को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि पटना समेत कई जिलों में एक ही घर और छत के नीचे सैकड़ों फर्जी नाम जोड़ दिए गए हैं, जो स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग की हड़बड़ी और लापरवाही को दर्शाता है। यह पूर...