लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- छोटी काशी गोला में सावन मेले को लेकर लगाई गई बैरिकेडिंग न हटाने से हो रही परेशानी पर हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का असर हुआ है। सोमवार को खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और स्टेशन रोड पर लगी लोहे की स्थाई बैरिकेडिंग हटा दी गई। सीमेंटेड अवरोधकों को भी शाम तक हटाने का आदेश दिया गया है। सावन माह में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के नाम पर शहर के प्रमुख मार्गों को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया था। सावन बीतने के बाद भी स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग जस की तस खड़ी रही, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। कार हो या ई-रिक्शा, किसी का निकलना आसान नहीं रहा। स्कूल, अस्पताल और बाजार तक लंबा पैदल सफर बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए रोज लंबा पैदल रास्ता तय करना पड़ता था। बुजुर्गों और मरीजों को अस्पताल जाना मुश्किल हो गया था। बाजार मे...