रांची, अप्रैल 6 -- रांची। हटिया स्टेशन से आरपीएफ ने छापेमारी कर शराब के साथ शनिवार को एक आरोपी को पकड़ा। नालंदा निवासी पकड़े गए आरोपी प्रेममणि कुमार के पास से जब्त शराब की कीमत साढ़े 14 हजार रुपये आंकी गई है। आरपीएफ पोस्ट हटिया के निरीक्षक रुपेश के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध को बैग से पकड़ा गया। जांच में बैग से शराब मिली। रविवार को आरोपी को शराब को उत्पाद शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...