रांची, सितम्बर 6 -- रांची। हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी है। शनिवार को दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजा संपन्न हुआ। बताया गया कि नाव में पूजा पंडाल थीम पर निर्माण किया जा रहा है। अध्यक्ष नंदन यादव ने बताया कि भव्य पंडाल के साथ अलौकिक सजावट होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव को यादगार बनाने की तैयारी है। लाइटिंग होगी खास पंडाल के रंग और भव्यता के अनुरूप आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है। पंडाल परिसर के चारों ओर विद्युत लाइटिंग से सजे तोरणद्वार होंगे। पंडाल के प्रवेश द्वार की लाइटिंग दर्शकों को पूजा की भव्यता के साथ चकाचौंध करेगी। पंडाल की ऊंचाई 60 फीट से अधिक और लंबाई 70 फीट होगी। मेला भी लगेगा नाव रूपी पंडाल के अंदर माता की भव्य मूर्ति विराजेगी। पंडाल परिसर के आसपास मेला का आयोजन किय...