रांची, मार्च 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। हटिया स्टेशन पर आरपीएफ ने गुरुवार को छापेमारी कर एक बैग से 38 बोतल शराब बरामद की। इसकी बाजार कीमत करीब साढ़े 12 हजार रुपये बताई जा रही है। टीम ने इस शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। रांची रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर जांच की गई तो प्लेटफॉर्म पर लाल रंग का संदिग्ध बैग पड़ा मिला। टीम ने जांच की तो शराब से भारी बोतले मिलीं। बता दें कि बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में रांची रेलमंडल की आरपीएफ टीम होली के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...