देवघर, नवम्बर 5 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी हटिया से चोरी गई मोटरसाइकिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर ली है। पुलिस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, गत 14 अक्टूबर को मोहनपुर पांडेयडीह गांव निवासी प्रकाश चंद्र दास सब्जी खरीदने रोहिणी हटिया गया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल हटिया के पास एक स्थान पर खड़ी कर बाजार की ओर चला गया। कुछ देर बाद लौटने पर गाड़ी गायब पायी। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर घटना की लिखित शिकायत जसीडीह थाना में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर नौखिल गांव में एक घर पर छापेमारी की गई, जहां से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध व्य...