गुमला, जून 25 -- कामडारा, प्रतिनिधि । राज्य में गरीबों के अनाज की कालाबाजारी कोई नई बात नहीं रह गई है। ऐसा ही एक संदिग्ध मामला सोमवार को कामडारा प्रखंड में सामने आया है। हटिया से गुमला एफसीआई डिपो के लिए रवाना हुआ गेहूं लदा ट्रक (नंबर- ओडी 16ई-7853) कामडारा ब्लॉक परिसर स्थित राशन गोदाम के पास खड़ा पाया गया। खाद्यान्न परिवहन की स्पष्ट व्यवस्था है। हटिया से सीधे गुमला डिपो पहुंचाना,फिर वहां से ब्लॉक गोदाम और अंततः डीलरों के माध्यम से राशन वितरण किया जाना, लेकिन यह ट्रक गुमला डिपो न जाकर सीधे कामडारा कैसे पहुंचा यह सवाल खड़े करता है। एफसीआई के नियमानुसार इन ट्रकों में हाई-लेवल जीपीएस सिस्टम लगा होता है और विभाग को इसकी निरंतर निगरानी करनी होती है। ऐसे में इस गड़बड़ी की भनक न लगना विभागीय लापरवाही और संभावित मिलीभगत की ओर इशारा करता है। हिंदु...